ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन संपन्न

ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन संपन्न

ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन संपन्न 

जिले के 1297 मतदान केंद्रों के लिए 1555 बीयू, 1555 सीयू तथा 1683 वीवीपैट रेंडमली आवंटन

हनुमानगढ़ : विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत विभागीय निर्देशानुसार 2 नवंबर को सायं 05:00 बजे ई.वी.एम. मशीनों के प्रथम रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूक्मणि रियार की अध्यक्षता में पूर्ण की गई। जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कपिल कुमार, आईएएस प्रोबेशनर श्री प्रीतम जाखड़, एनआईसी से श्री शैलेन्द्र कुमार, एएओ श्री हंसराज वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगणों के अतिरिक्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित पॉर्टल के माध्यम से प्रथम रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें विधानसभानुसार बीयू 20 प्रतिशत, सीयू 20 प्रतिशत एवं वीवीपैट 30 प्रतिशत अतिरिक्त मशीनों का रैण्डम आवंटन किया गया। जिले के 1297 पोलिंग बूथ के लिए कुल 1555 बीयू, 1555 सीयू तथा 1683 वीवीपैट का आवंटन किया गया। 

संगरिया विधानसभा में 226 मतदान केंद्रों के लिए 271 बीयू, 271 सीयू तथा 297 वीवीपैट, हनुमानगढ़ विधानसभा के 268 मतदान केंद्रों के लिए 321 बीयू, 321 सीयू तथा 348 वीवीपैट, पीलीबंगा विधानसभा के 285 मतदान केंद्रों के लिए 342 बीयू, 342 सीयू तथा 370 वीवीपैट, नोहर विधानसभा के 265 मतदान केंद्रों के लिए 318 बीयू, 318 सीयू तथा 344 वीवीपैट एवं भादरा विधानसभा के 253 मतदान केंद्रों के लिए 303 बीयू, 303 सीयू तथा 328 वीवीपैट का रैंडम आवंटन किया गया।