धौलपुर : नवीनतम मतदाता सूची के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक 

धौलपुर : नवीनतम मतदाता सूची के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक 

धौलपुर : नवीनतम मतदाता सूची के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की नवीनतम मतदाता सूचियों का के संबंध में एवं आगामी विधानसभा चुनावों की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची में हुये अपडेट्स के बारे मंे सूचित किया। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नवीनतम मतदान केन्द्रों के बारे जानकारी दी और कहा कि मतदान केन्द्रों की वर्तमान स्थिति का आमजन के मध्य अधिक से अधिक प्रचार किया जाये। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नवीनतम मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों की सूची सॉफ्ट कॉपी में सौंपी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र वार मतदाताओं की जानकारी, दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं, होम वोटिंग कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने होम वोटिंग हेतु पात्रता के बारे में भी राजनीतिक प्रतिनिधियों को अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी अथवा शिकायत के संबंध में जिला स्तर पर स्थित कॉल सेन्टर के टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नवपंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूची के डेटाबेस में उनका यूनिक मोबाइल नम्बर होने पर ई-पिक डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिलाओं एवं दिव्यांगों द्वारा संचालित किये जाने वाले मतदान केन्द्रों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा केन्द्र के बारे में जानकारी दी एवं उन्हें जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान प्रक्रिया के बारे में आश्वस्त कराया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा हेतु जरूरत पडने पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जायेगी तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं 40 प्रतिशत से अधिक निशक्तता वाले विशेष योग्यजनों के लिय घर पर डाक मतपत्र से मतदान हेतु व्यवस्था की गई है। राजनीतिक दल प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस से धनेश जैन, पंकज शर्मा, आम आदमी पार्टी से मुबीन अहमद फारूकी, बसपा से अमरसिंह वंशीवाल सहित अन्य मौजूद रहे।