धौलपुर : चार विधानसभा क्षेत्रों में 10 उम्मीदवारों ने भरे 13 नामांकन पत्र
धौलपुर : चार विधानसभा क्षेत्रों में 10 उम्मीदवारों ने भरे 13 नामांकन पत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी होने के बाद जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को दस उम्मीदवारों द्वारा 13 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। उन्होंने बताया कि बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार संजय कुमार ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन, बाडी विधानसभा से अजय सिंह परमार ने निर्दलीय और इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन, दुर्ग सिंह तथा साक्षी सिंह ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किये। धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से श्वेता ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन पत्र, नसीरुद्दीन खान ने आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन पत्र, रजनीकान्ता सिंह कुशवाह तथा गफरुद्दीन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किए। राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से रोहित बोहरा ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दो तथा नीरजा शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के रूप में एक नामांकन पत्र दाखिल किया।