धौलपुर : सतरंगी सप्ताह हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर दिव्यांगजन ट्राई साईकिल रैली का हुआ आयोजन
धौलपुर : सतरंगी सप्ताह हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर दिव्यांगजन ट्राई साईकिल रैली का हुआ आयोजन
जिले वासियों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने की शत प्रतिशत मतदान की अपील
मतदाता जागरूकता पैदा करने के लिए स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार जिला धौलपुर में सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत चतुर्थ दिवस पर दिव्यांगजन ट्राई साईकिल रैली का आयोजन किया गया। दिव्यांगजन साईकिल रैली हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर किया गया जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन को ईश्वर ने दिव्य अंग प्रदान किए है । उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल है जो लोकतंत्र के लिए एक प्रेरणा है। रैली में स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैनर थामकर लोकतंत्र में दिव्यांगजन मतदाताओं के सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित किया ।
उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि लोकतंत्र के पावन पर्व पर मतदान जरूर करें। उन्होंने दिव्यांगजन ट्राई साईकिल रैली के साथ चलकर दिव्यांगजन मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर लाने ले जाने के लिए 112 बस लगाई गई है तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैंप एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर बाल कृष्ण तिवारी,जिला स्वीप नोडल अधिकारी धौलपुर सुदर्शन सिंह तोमर भी रैली के साथ मौजूद थे। जिला नोडल अधिकारी पीडब्लूडी प्रकोष्ठ धौलपुर,जिला पीडब्ल्यूडी आइकन रवि त्यागी, सहित दिव्यांग मतदाताओं ने एक विशाल रैली का आयोजन किया।
दिव्यांगजन हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम के नारे लगाते हुए बजरिया रोड, राजस्थान रोडवेज मुख्य बस स्टैंड, गुलाब बाग होते हुए जिला कलेक्ट्रेट एवं उसके बाद जगदीश तिराहा तक रैली निकालकर आम जन को एवं समस्त दिव्यांग भाई बहनों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जागरूकता का संदेश प्रसारित किया।दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए बेहतर प्रबंध
सुगम मतदान के लिए दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने और मतदान पश्चात उन्हें घर छोड़ने के लिए 112 वाहनों की व्यवस्था को गई है। मतदाताओं को मतदान के लिए कतार में लगने की आवश्यकता नहीं है। स्वच्छ पेयजल, प्रयोजनीय शौचालय, रेस्ट रूम का प्रबंध किया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए दिव्यांग मित्र नियुक्त किए गए हैं। आशा एएनएम कार्यकर्ता को मतदाताओं को प्रेरित करने एवम मतदान स्थल पर लाने के निर्देश दिए गए हैं।
विभिन्न प्रकार की मोबाइल एप्लीकेशन विशेषता दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम मोबाइल एप्लीकेशन के मोबाइल में डाउनलोड करवाई। सतरंगी सप्ताह के चतुर्थ दिवस में हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम की थीम पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में दिव्यांग मतदाताओं ने आगरा बस स्टैंड,गुलाब चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर, मित्तल कॉलोनी,जगदीश चौराहा तक दिव्यांगजन साईकिल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिव्यांगजन सक्षम मतदाताओं ने साइकिल रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर डीडी आईसीडीएस भूपेश गर्ग सहित अन्य स्वीप गतिविधियों में शामिल सदस्य मौजूद रहे।