धौलपुर : 9 से 15 नवम्बर तक घर-घर जाकर की जायेगी मतदान करने की अपील
धौलपुर : 9 से 15 नवम्बर तक घर-घर जाकर की जायेगी मतदान करने की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए नवाचार करते हुए दीपावली त्यौहार के अवसर पर 9 नवम्बर से 15 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल दीपावली के अवसर पर दीपावली के समय घर से बाहर काम कर रहें तथा अध्ययन कर रहें मतदाता अपने घर आते हैं इस समय बीएलओ तथा बूथ अवेयरनेस ग्रुप घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगें। जिससे अधिक से अधिक से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित होगें तथा मतदान प्रतिशत भी बढेगा। स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी समस्त जिले वासियों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि राजस्थान में विधानसभा के आम चुनाव नवम्बर की 25 तारीख को होने है। चुनाव लोकतंत्र का त्यौहार है। इस दिन मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अगले 05 वर्षों के लिए जनप्रतिनिधि चुनेंगे। अतः लोकतंत्र की मजबूती के लिए आपका मत महत्त्वपूर्ण है। आप अपने घर दीपावली मनाने आये है आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। संभव है कि आप देवउठनी एकादशी अर्थात 23 नवम्बर को अबूझ मुहुर्त पर परिवार एवं मित्रगण के वैवाहिक अवसर पर अपने घर पधारेंगे। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मतदान दिवस 25 नवम्बर को अपने गांव तथा शहर में रहकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें आपके मत से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। इस संबंध में आपको अवगत कराना चाहूँगा कि मतदाताओं को मतदान में सुगमता हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न एप विकसित की गई है जिनमें शामिल वीएचए -वोटर हेल्पलाइन ऐप ) के माध्यम से आप अपने मतदान केन्द्र की पूर्ण जानकारी कर सकते है। उम्मीदवार की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ ईवीएम वीवीपेट की कार्यप्रणाली की जानकारी ले सकते हैं। सक्षम एप दिव्यांगजन की सुविधा हेतु बनाया है जिसका प्रयोग कर दिव्यांग मतदाता अपना पंजीयन, नाम को सर्च, मतदान केन्द्र पर देय सुविधाओं यथा व्हीलचेयर, परिवहन सुविधा की जानकारी कर सकते है। सी विजिल इस एप का प्रयोग कर आचार संहिता का उल्लघंन होने की स्थिति में फोटो , वीडियों बनाकर एप के माध्यम से शिकायत कर सकते है 100 मिनट में आपकी शिकायत का निस्तारण होगा। के वाई सी - नो योर कंडीडेट एप का प्रयोग कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि सहित समस्त जानकारी ले सकते है। आप अपने एन्ड्रॉइड मोबाइल में इन एप को डाउनलोड कर शांतिपूर्ण चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते है। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है, कि आप जिले के जिम्मेदार नागरिक की हैसियत से 25 नवम्बर 2023 को मतदान दिवस पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पारिवारिक सदस्यों व मित्रों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेंगे। मतदान समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। आप सभी जिला वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं ।