हनुमानगढ़ : 16 से 22 नवंबर तक मतदाता जागरूकता हेतु मनाया जाएगा सतरंगी सप्ताह

हनुमानगढ़ : 16 से 22 नवंबर तक मतदाता जागरूकता हेतु मनाया जाएगा सतरंगी सप्ताह
हनुमानगढ़ : 16 से 22 नवंबर तक मतदाता जागरूकता हेतु मनाया जाएगा सतरंगी सप्ताह

हनुमानगढ़ : 16 से 22 नवंबर तक मतदाता जागरूकता हेतु मनाया जाएगा सतरंगी सप्ताह 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक बूथ लेवल पर मनाए जाने के दिए निर्देश

हनुमानगढ़, 3 नवम्बर। मतदाता जागरूकता हेतु जिले में स्वीप गतिविधिया आयोजित की जा रही है, इन्हीं स्वीप गतिविधियों के तहत 16 नवंबर से 22 नवंबर तक जिले में सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के आयोजन को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुक्मणि रियार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विधानसभा से वीसी के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी व अन्य अधिकारी जुड़े ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के आयोजन का आधार रंग है। रंगों के आधार पर अलग-अलग दिन अलग-अलग एक्टिविटी आयोजित होगी । जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सतरंगी सप्ताह प्रत्येक बूथ लेवल पर आयोजित किया जाए। सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है । नोडल अधिकारी तय करें कि प्रत्येक बूथ लेवल पर किस प्रकार रंगों का समायोजन कर एक्टिविटी आयोजित की जाएगी ।

स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी ने बताया कि जिस बूथ पर कम मतदान है वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप एक्टिविटी आयोजित की जा रही है। जिसके तहत 16 नवंबर से सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग एक्टिविटी का आयोजन होगा। प्रथम दिन वायलेट , दूसरे दिन इंडिगो, तीसरे दिन ब्लू कलर आधारित आयोजन किया जाएगा । 

बैठक में हनुमानगढ़ एसडीएम सुश्री दिव्या, आईसीडीएस डीडी श्री प्रवेश सोलंकी, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, उद्योग महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल, एपीआरओ श्री राजपाल लंबोरिया, नायब तहसीलदार सुश्री भावना शर्मा, श्री राजेश वर्मा, सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह, जिला अल्पंसख्यक अधिकारी श्री अक्षत बिश्नोई इत्यादि उपस्थित रहें।