जयपुर : EVM तैयार करने वाले कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

जयपुर : EVM तैयार करने वाले कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण 

जयपुर, 03 नवंबर। विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों की कड़ी में जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में शुक्रवार ईवीएम तैयार करने वाले कार्मिकों (प्रिपेट्री स्टाफ) को प्रशिक्षण दिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन के लिए ईवीएम तैयार करने वाले 650 से ज्यादा कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में कार्मिकों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली एवं तकनीकी पहलुओं से रूबरू करवाया गया है। साथ, सम्पूर्ण सर्तकता एवं सावधानी से चुनावी कार्य को संपादित करने के निर्देश दिये गए हैं।

उन्होंने बताया कि 24 नवंबर 2023 को भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान परिसर, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं जामिया तुल हिदाया परिसर से मतदान दल रवाना होंगे एवं 25 नवंबर को जयपुर स्थित राजस्थान कॉलेज एंव कॉमर्स कॉलेज परिसर में ईवीएम एवं वीवीपैट जमा किये जाएंगे। शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईवीएम वितरित करने वाले एवं जमा करने वाले कार्मिकों को भी प्रशिक्षण दिया गया है।