धौलपुर : जिला कलक्टर ने किया स्काउट स्थापना दिवस पर स्टीकर का विमोचन

धौलपुर : जिला कलक्टर ने किया स्काउट स्थापना दिवस पर स्टीकर का विमोचन
धौलपुर : जिला कलक्टर ने किया स्काउट स्थापना दिवस पर स्टीकर का विमोचन

धौलपुर : जिला कलक्टर ने किया स्काउट स्थापना दिवस पर स्टीकर का विमोचन

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिया शत-प्रतिषत मतदान का संदेश

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय धौलपुर के तत्वावधान में जिला कलक्टर श्री अनिल कुमार अग्रवाल एवं अति0 जिला कलकटर बालकृष्ण तिवारी ने कलक्ट्रेट कार्यालय पर स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर स्टीकर का विमोचन किया। गजेन्द्र त्यागी सी.ओ. स्काउट धौलपुर ने बताया कि भारत स्काउट, गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर भारत स्काउट व गाइड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा के निर्णय अनुसार राष्ट्र मे भारत स्काउट, गाइड संगठन को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा फ्लेग बिक्री योजना जारी की गयी है। स्थापना दिवस 07 नबम्वर को स्टीकर विमोचन कर प्रदेश में स्काउट्स, गाइड्स के माध्यम से जन सामान्य को झण्डा लगाकर 10 रू0 प्रति व्यक्ति आर्थिक सहयोग लिया जावेगा। जिले में स्टीकर समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों ,विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को वितरित किये जायेगें। इस अवसर पर जिला कलक्टर अग्रवाल ने स्टीकर विमोचन करते हुये कहा कि प्रदेश में स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु स्काउट गाइड को निर्देशित किया। सुदर्शन सिह तोमर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धौलपुर एवं स्वीप प्रभारी ने कहा कि विद्यालय के स्काउट, गाइड, के छात्र-छात्राओं को विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत जिले में शत प्रतिषत मतदान हेतु अपने घर , मौहल्ला, वस्ती , गॉव के लोगो में मतदान दिवस के दिन मतदान करने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी पदेन जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट) कृष्णा कुमारी, जिला षिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिष्नर स्काउट महेष मंगल, मनोज कुमार शर्मा, हरिओम कटारा, स्काउट अमन शर्मा, हर्ष तोमर, गाइड अर्पिता कांकोलिया, साक्षी रावत आदि उपस्थित थे।