जोधपुर : लॉ प्रेप ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों को दिलवाया संकल्प
जोधपुर : स्वीप टीम जोधपुर ने लॉ प्रेप ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों को दिलवाया संकल्प
जोधपुर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप प्रभारी भार्गवी सांदू व सह प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में बुधवार को शास्त्री सर्किल स्थित लॉ प्रेप ट्यूटोरियल्स में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। केसर सिंह राजपुरोहित ने कहा कि जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में पिछले विधानसभा के मुकाबले अधिक से अधिक मतदान हो यही एक मात्र लक्ष्य है , आरओ कार्यालय, जोधपुर स्वीप टीम का और इस हेतु ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक किया जाना आवश्यक है। । राजपुरोहित ने मतदान के महत्व के बारे में बताया व कहा कि आप अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते है तो अपने भविष्य की कल्पना करें , वोट अवश्य करें ।आप विद्यार्थियों से कहा कि आप वोटर मित्र के रूप में अपना कर्तव्य निभाएँ व सबको प्रेरित कर मतदान कराऐं।उन्होंने वोटर के मददगार विभिन्न एप्प जैसे, वोटर हेतु वोटर हेल्पलाइन एप्प, के वाइ सी , सी विजिल, सक्षम आदि के उपयोग के बारे में बताया व विद्यार्थियों को एप्पस को डाउनलोड करने हेतु अनुरोध किया।राजपुरोहित ने दिव्यांग वोटर व 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों हेतु घर बैठे वोट करने की सुविधा की जानकारी प्रदान की।संस्थान निदेशक सागर जोशी के सानिध्य के स्टाफ की उपस्थिति में मोहहमद फिरोज ने सभी विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलवाई।इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों से मतदान से सबंधित संकल्प पत्र टीम सदस्य बगदु खान व राजकुमार सेन द्वारा भरवाया गया।