धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम और वीवीपेट की स्वयं जांच करके बताई विश्वसनीयता 

धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम और वीवीपेट की स्वयं जांच करके बताई विश्वसनीयता 

धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम और वीवीपेट की स्वयं जांच करके बताई विश्वसनीयता

विधानसभा आम चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा ईवीएम कमिश्निंग का कार्य किया जाना है। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यालय में ईवीएम और वीवीपेट को स्वयं जोड़कर चुनाव प्रशिक्षक अतुल चौहान द्वारा ईवीएम कमिश्निंग में किए जाने वाले कार्यों सहित कंट्रोल यूनिट के क्लोज और क्लियर बटन के प्रयोग में रखी जाने वाली सावधानियां को देखा। जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार से मतदान प्रक्रिया में मॉक पोल के समय किए जाने वाले कार्यों में मतदान करने, मतदान बंद करने, परिणाम घोषित करने और मशीन को क्लियर करने के साथ मतदान अभिकर्ताओं को वीवीपेट की पर्चियां और कंट्रोल यूनिट के वोटों से मिलान करने के बाद वीवीपेट की पर्चियां को निरस्त कर उन्हें सील करने की प्रक्रिया साझा की।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैलेट यूनिट की कमिश्निंग में मत पत्र लगाने, उसे सील करने, आवश्यकता अनुसार बैलेट यूनिट के बटनों को मास्क करने, थंब व्हील को चेक करने तथा एड्रेस टैग द्वारा दोनों स्थानों पर सील करने के साथ कंट्रोल यूनिट में पिंक पेपर सील के सुरक्षित होने, बैटरी को बदलने और कैंडिडेट सेट करने की जानकारी भी प्रशिक्षक चौहान से जानी। कमिश्निंग में वीवीपैट की बैटरी को बदलने के साथ कैंडिडेट एवं उनके चुनाव चिन्ह को सिंबल लोड यूनिट द्वारा अपलोड करने के बारे में जानकारी कर रिटर्निंग अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वह ईवीएम कमिश्निंग को स्वयं समझ कर अपने स्टाफ को इसकी गंभीरता एवं महत्व को बताकर उन्हें सावधानी और सचेत रहकर कार्य कराएं,जिससे मतदान के समय कोई समस्या मतदान कर्मियों को न आए। उन्होंने ईवीएम की विश्वसनीयता को मतदाताओं से साझा करने तथा पारदर्शी चुनाव कराने के लिए हर संभव उपाय करने पर भी बल दिया। इस अवसर पर ईवीएम प्रकोष्ठ प्रभारी एसीईओ, सहायक पवन गोयल उपस्थित रहे।