धौलपुर : चार विधानसभा क्षेत्रों में भरे गये आठ उम्मीदवारों ने भरे 11 नामांकन पत्र

धौलपुर : चार विधानसभा क्षेत्रों में भरे गये आठ उम्मीदवारों ने भरे 11 नामांकन पत्र

 जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी होने के बाद जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में आठ उम्मीदवारों द्वारा 11 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रामवीर ने 1 निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन, बाडी विधानसभा से गिर्राज सिंह ने निर्दलीय और इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन, रम्बों कुमारी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन दाखिल किये। धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से शिवचरण सिंह कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन पत्र, मीनाक्षी शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन पत्र, रीतेश शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे दो नामांकन पर्चा दाखिल किए। राजाखेडा विधानसभा क्षेत्र से महावीर त्यागी तथा भवंरपाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया।