धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने सागर पाड़ा चैक पोस्ट पर किया निरीक्षण

धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने सागर पाड़ा चैक पोस्ट पर किया निरीक्षण
धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने सागर पाड़ा चैक पोस्ट पर किया निरीक्षण

धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने सागर पाड़ा चैक पोस्ट पर किया निरीक्षण 

हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए- जिला निर्वाचन अधिकारी

विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। हर एक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सागर पाड़ा चैक पोस्ट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर हर एक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों या वाहन आदि पर कड़ी निगरानी रखी जाए एवं जांच करके ही निकलने दिया जाए। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। आमजन को कोई भी असुविधा न होने पाए इसके लिए कानूनी व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सीमा पर स्थित चैक पोस्ट व नाकों पर मुस्तैदी से जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद थे।