मेरठ : थाना देहली गेट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त 02 बोरे आतिशबाजी (पटाखें) सहित गिरफ्तार
मेरठ : थाना देहली गेट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त 02 बोरे आतिशबाजी (पटाखें) सहित गिरफ्तार
मेरठ//थाना देहली गेट पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पत्थरवालान कानूनगोयान से अभियुक्त सुमित अग्रवाल उर्फ हन्नी पुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी म0नं0-435 देवपुरी थाना रेलवे रोड मेरठ को समय करीब 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 02 प्लास्टिक के बोरे जिसमे 02 प्रकार के आतिशबाजी (पटाखें) बरामद हुए। बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0-213/2023 धारा-9(बी)1(बी) एक्ट पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।