नई दिल्ली: संभल में नया विवाद! सरकारी जमीन पर मिली मस्जिद, भागे-भागे पहुंचे अधिकारी

नई दिल्ली: संभल में नया विवाद! सरकारी जमीन पर मिली मस्जिद, भागे-भागे पहुंचे अधिकारी
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक और मस्जिद को लेकर नया विवाद सामने आया है, जिले के चंदौसी में मुस्लिम समुदाय द्वारा पालिका की 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर मस्जिद और 45 से अधिक अवैध मकान बनाए जाने का मामला सामने आया है. वहीं अवैध कब्जे की जानकारी सामने आने पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने जांच पड़ताल में भी पालिका की जमीन पर अवैध कब्जे की हुई पुष्टि. चंदौसी थाना इलाके के वारिस नगर का मामला.बता दें कि संभल जिले में पहले से मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है. शहर के शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंदुओं ने भी बड़ा दावा किया हुआ है. इसके लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. मस्जिद का दो बार सर्वे भी हो चुका है. साथ ही मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर भी मुस्लिम पक्ष द्वारा याचिका दाखिल की गई है, जिसका हिंदू पक्ष ने विरोध किया है. हिंदू पक्ष ने आरोप लगाया है कि रंगाई-पुताई के बाहने मुस्लिम पक्ष मस्जिद के निर्माण में छेड़छाड़ करना चाहता है. हालांकि एएसआई ने भी मुस्लिम पक्ष की मांग को खारिज किया है.
ASI ने कोर्ट में कहा कि सफाई कराई जा सकती है. रंगाई-पुताई की अभी जरूरत नहीं है
संभल में जब से मस्जिद विवाद शुरू हुआ है, तब से जिले के अलग-अलग इलाकों में बावड़ी, मंदिर और कूप मिल रहे हैं. जिसको संरक्षित किया जा रहा है. वहीं मस्जिद के दूसरे सर्वे के वक्त हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस दंगे मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया हुआ है.