अजमेर में 3 मंजिला बिल्डिंग में आग,सिलेंडर फटकर बाहर गिरे: 100 से ज्यादा दुकानों को बंद करवाया  

अजमेर में 3 मंजिला बिल्डिंग में आग,सिलेंडर फटकर बाहर गिरे: 100 से ज्यादा दुकानों को बंद करवाया  
अजमेर में 3 मंजिला बिल्डिंग में आग,सिलेंडर फटकर बाहर गिरे: 100 से ज्यादा दुकानों को बंद करवाया  

अजमेर में 3 मंजिला बिल्डिंग में आग,सिलेंडर फटकर बाहर गिरे: 100 से ज्यादा दुकानों को बंद करवाया 

अजमेर के विमल मार्केट स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में आज सुबह करीब 9 बजे आग लग गई। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर AC में गैस भरने का गोदाम था। गोदाम में रखे सिलेंडर ब्लास्ट हो गए और उछलकर सड़क पर आ गिरे। धमाके सुनकर आसपास रहने वाले लोग घबरा कर घरों से बाहर आ गए। सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं।सूचना पर क्लॉक टावर व अलवर गेट थाना पुलिस और 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बिल्डिंग के चारों तरफ की करीब 100 से ज्यादा दुकानों को बंद करवाया है। लोगों को बिल्डिंग से दूर कर दिया है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चला है।