दूदू अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निस्तारण के दिये निर्देश
दूदू अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निस्तारण के दिये निर्देश
दूदू संपर्क पोर्टल एवं पूर्व में आयोजित जनसुनवाईयों मे दर्ज किये गए प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को लंबित प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही कर संबंधित विभाग को भेजने, की गई कार्यवाही की सूचना भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरू मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जे पी बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक हेमलता सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।