2024 का आखिरी सुपरमून आज, आसमान में दिखेगा 'सेवन सिस्टर्स' का अद्भुत नजारा, जानें कब और कैसे देखें
2024 का आखिरी सुपरमून आज, आसमान में दिखेगा 'सेवन सिस्टर्स' का अद्भुत नजारा, जानें कब और कैसे देखें
आज रात, 15 नवंबर 2024 को, साल का आखिरी सुपरमून दिखेगा, जो रात के आकाश को अद्भुत चमक से भर देगा. यह न सिर्फ एक सुपरमून होगा बल्कि इसे और भी खास बनाएगा 'सेवन सिस्टर्स' तारा समूह, जिसे प्लीएडीज़ (Pleiades) भी कहा जाता है।
भारत में यह अद्भुत नजारा 15-16 नवंबर की रात को देखा जा सकेगा. सुपरमून भारतीय समयानुसार रात 2:58 बजे से अपने चरम पर रहेगा. हालांकि, भारत में इसे देखने का सबसे अच्छा समय 16 नवंबर की शाम सूरज ढलने के बाद होगा. जैसे ही सूर्यास्त होगा, चांद उगता हुआ नजर आएगा और अगले 20-30 मिनट तक अपनी पूरी चमक और विशालता के साथ आसमान में छा जाएग।