सबसे छोटा 'ह्यूमन रोबोट' बनाने का गिनीज रिकॉर्ड
सबसे छोटा 'ह्यूमन रोबोट' बनाने का गिनीज रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ तात्सुहिको मित्सुया (बाएं) और उनका बनाया रोबोट
जापान के तात्सुहिको मित्सुया ने दुनिया का सबसे छोटा ह्यूमनॉइड रोबोट बनाया है। यह दिखने में मानव शरीर जैसा लगता है। इसकी ऊंचाई महज 57.67 मिमी. (2.27 इंच) है। इसे बनाने वाले मित्सुया, नागोया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में PG के स्टूडेंट हैं। उन्होंने अपना पहला ह्यूमनॉइड रोबोट तब बनाया जब वह सिर्फ 10 साल के थे।