नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले मिलेगी खुशखबरी, इस बार कितना DA बढ़ाने जा रही सरकार?

नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले मिलेगी खुशखबरी, इस बार कितना DA बढ़ाने जा रही सरकार?
अगर आप खुद केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं या आपके परिवार में कोई केंद्रीय कर्मचारी है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होली से पहले खुश करने वाली खबर आने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार की तरफ से होली से पहले महंगाई भत्ते (DA) में 2% के इजाफा किया जा सकता है. महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी जनवरी-जून 2025 की सैलरी के तहत की जाएगी. केंद्रीय कर्मचारियों का सरकार की तरफ से साल में दो बार डीए (DA) बढ़ाया जाता है.
होली से पहले हो सकता है ऐलान:
इसमें पहली बढ़ोतरी जनवरी में और दूसरी जुलाई में होनी होती है. हालांकि, कैबिनेट की तरफ से जनवरी के डीए का फैसला मार्च तक और जुलाई वाले डीए का फैसला सितंबर-अक्टूबर में किया जाता है. डीए बढ़ाने का मकसद महंगाई दर के अनुसार कर्मचारियों को सैलरी इक्रीमेंट देना है, ताकि उनकी परचेजिंग पावर बनी रहती है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि होली से पहले कर्मचारियों के डीए में 2% का इजाफा हो सकता है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो सकता है. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में लिया जाएगा. इस बार होली का त्योहार 14 मार्च 2025 को है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि सरकार इस पर जल्द ही घोषणा कर सकती है. पिछली बार अक्टूबर 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3% की बढ़ोतरी की गई थी. इसे 1 जुलाई 2024 से प्रभावी किया गया था और उस समय यह 50% से बढ़कर 53% हो गया था. सरकारी पेंशनर्स (pensioners) को भी समान दर से महंगाई राहत (DR) दी जाती है.
सैलरी पर कितना असर पड़ेगा:
महंगाई भत्ते में यदि सरकार की तरफ से 2% का इजाफा किया जाता है तो इसका असर आने वाले समय में उनकी सैलरी पर पड़ेगा. उदाहरण के लिये एंट्री-लेवल कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये महीना है तो उसे मौजूदा 53% DA के हिसाब से हर महीने 9,540 रुपये मिलते हैं. 2 प्रतिशत डीए बढ़ने के बाद यह डीए 9,900 रुपये महीना हो जाएगा. यानी हर महीने मिलने वाले डीए में 360 रुपये महीने की बढ़ोतरी हो जाएगी. इसी तरह यदि किसी की बेसिक सैलरी 30,000 रुपये महीना है तो उसका 15,900 रुपये का डीए बढ़कर 16,500 रुपये महीने हो जाएगा.
क्यों बढ़ाया जाता है महंगाई भत्ता:
महंगाई बढ़ने के साथ कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा जरूरी होता है. सरकार हर साल जनवरी और जुलाई के महीने में डीए की समीक्षा करती है. DA का सीधा संबंध महंगाई दर और जीवन यापन की लागत से होता है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि सरकार की तरफ से इस बार महंगाई भत्ते को 3 प्रतिशत बढ़ाकर 56 प्रतिशत किया जा सकता है.
कैसे होती है महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन:
महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के 12 महीनों के औसत में जून 2022 तक हुई प्रतिशत वृद्धि के आधार पर तय की जाती है. हालांकि केंद्र सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को भत्तों में संशोधन होता है. लेकिन आमतौर पर इसकी घोषणा मार्च और सितंबर में की जाती है. साल 2006 में केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की कैलकुलेशन के लिए सूत्र में बदलाव किया था।