इम्पैक्ट रन फॉर ह्यूमैनिटी: 9वीं कड़ी का प्री-इवेंट सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी में आयोजित, युवाओं ने दिखाया मानवता के साथ दौड़ने का जज़्बा
जयपुर: समाजसेवा और मानवता के संदेश को आगे बढ़ाते हुए इम्पैक्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित इम्पैक्ट रन फॉर ह्यूमैनिटी के 9वें संस्करण के अंतर्गत 17 दिसंबर को एक प्री-प्रमोशनल इवेंट का आयोजन सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, जयपुर में किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों में इस सामाजिक पहल को लेकर जबरदस्त उत्साह और जागरूकता देखने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को इम्पैक्ट रन फॉर ह्यूमैनिटी के उद्देश्य और इसके सामाजिक प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुणांशु हालदार ने कहा कि इस तरह के सामाजिक आयोजनों से युवाओं में समाज के प्रति संवेदनशीलता, सेवा भावना और जिम्मेदारी का विकास होता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे ज़रूरतमंद बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस नेक पहल से जुड़ें।
वहीं विश्वविद्यालय के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री अतुल भास्कर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभाना भी युवाओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस आयोजन को मानवीय मूल्यों को मजबूत करने वाला कदम बताते हुए इम्पैक्ट फाउंडेशन की सराहना की।
इम्पैक्ट रन फॉर ह्यूमैनिटी आगामी 21 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह इस आयोजन का 9वां संस्करण है, जो हर वर्ष की तरह इस बार भी ज़रूरतमंद और वंचित बच्चों की शिक्षा एवं विकास के लिए समर्पित रहेगा। यह दौड़ इम्पैक्ट फाउंडेशन द्वारा संचालित फ्री ऑफ कॉस्ट स्कूल और फ्री ऑफ कॉस्ट स्लम सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों के समर्थन के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
आयोजक अप्लव सक्सेना ने बताया कि रन फॉर ह्यूमैनिटी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और शहरभर में आयोजित हो रहे प्री-इवेंट्स से इस दौड़ को व्यापक समर्थन मिल रहा है।
इस वर्ष दौड़ दो श्रेणियों में आयोजित की जाएगी—
1 किलोमीटर ‘इनक्रेडिबल इंडिया रन’ और
5 किलोमीटर ‘ह्यूमैनिटी रन’।
बॉम्बे हॉस्पिटल की ओर से यश ने जानकारी दी कि पहले की तरह इस वर्ष भी प्रतिभागियों से कोई पंजीकरण या भागीदारी शुल्क नहीं लिया जाएगा, ताकि हर आयु वर्ग के लोग इस दौड़ में भाग ले सकें।
इस प्री-इवेंट में विभिन्न संस्थाओं और ब्रांड्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बॉम्बे हॉस्पिटल से यश एवं डॉ. विकास पुरोहित (हृदय रोग विशेषज्ञ), जेके मसाले से विकास, यूईएम (यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट) से डॉ. बिस्वजॉय चटर्जी, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से रवि, श्री दूध से ऋषभ, DMS से अंकिता, JIPSI से डॉ. गौरव, आकृति लैब्स से अमित भार्गव, गो फिट वेलनेस से तुषार और कीर्ति, तथा आयु आर्य म्यूज़िक से आयु आर्य (ब्रांड सिंगर) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। इनमें द फूड इक्वेशन से तनमय, वाघ बकरी से भानु, शोमैक्स से लव, जेकेजे ज्वेलर्स से जतिन, रन फैक्ट्री से अब्बास, प्राइमल फिट से मोहक, SENN से जयश्री, पिंकसिटी ज़ीका से रोहित तथा ओटी (Oatey) से प्रतिनिधि शामिल रहे।
इम्पैक्ट फाउंडेशन के ज़रूरतमंद बच्चे भी इस दौड़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि हज़ारों लोग उनके बेहतर भविष्य, शिक्षा और सपनों के समर्थन में दौड़ने जा रहे हैं।