फागी में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री ने छात्राओं को वितरित की साईकिल
फागी में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री ने छात्राओं को वितरित की साईकिल
युवा बच्चे 'नए राजस्थान' के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ -उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा
फागी उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फागी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नारेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक मंडावरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरी में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री द्वारा छात्राओं को साईकिल वितरित करके सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में बच्चों से आत्मीय भेंट करते हुए शिक्षित,विकसित व उन्नत राजस्थान में योगदान के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा की हमारे युवा बच्चे 'नए राजस्थान' के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं और बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण की इस कड़ी को सुदृढ़ करने के लिए सरकार अहर्निश क्रियाशील है। उन्होंने कहा की नया राजस्थान' सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही शिक्षा के आधुनिकीकरण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में उन्होंने स्कूली बच्चों को शिक्षा, सुसंगत और संस्कार का महत्व बताया। उन्होंने कहा की शिक्षा ही एक ऐसा जरिया है जिससे बच्चें अपने समाज,परिवार व देश को विकास के रास्ते पर एक नई पहचान दिला सकते हैं।
कार्यक्रम में उन्होंने सम्मानित होने वाली छात्राओं को बधाई दी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों की कला की सराहना की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को विद्या के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करके अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सामाजिक समरसता के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख रमा देवी ,अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल योगी, उपखण्ड अधिकारी अरविन्द शर्मा,नगर पालिका सभापति ओमप्रकाश खवाश,प्रधान प्रेम देवी, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंघल सहित अन्य जन प्रतिनिधि व शिक्षक उपस्थित रहें।