जोधपुर-जयपुर रेलमार्ग पर आज से बहाल होगी रेल सेवाएं  

जोधपुर-जयपुर रेलमार्ग पर आज से बहाल होगी रेल सेवाएं  

जोधपुर-जयपुर रेलमार्ग पर आज से बहाल होगी रेल सेवाएं 

जोधपुर,27 दिसंबर। जोधपुर मंडल के गोविंदी मारवाड़ से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण कार्य के कारण रद्द की गई प्रमुख रेल सेवाएं गुरुवार से चरणबद्ध तरीके से बहाल हो जाएगी। 

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि राइकाबाग से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण परियोजना के तहत गोविंदी मारवाड़ - फुलेरा रेल खंड पर प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर होने के कारण कुछ रेल सेवाएं रद्द की गई तथा कुछ परिवर्तित मार्ग से संचालित की गई। 

उन्होंने बताया कि बुधवार को इस मार्ग पर सीआरएस निरीक्षण के बाद प्रभावित रेल सेवाएं बहाल की जा रही हैं।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द की गई जोधपुर- वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस,जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस, जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट, जोधपुर-रतलाम-इंदौर एक्सप्रेस, बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस इत्यादि ट्रेनों का संचालन गुरुवार से बहाल होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसके साथ परिवर्तित मार्ग से संचालित की जा रही रेल सेवाएं भी चरणबद्ध तरीके से पूर्व निर्धारित मार्ग से संचालित होने लगेंगी।