धौलपुर : दीपावली पर केवल ग्रीन आतिशबाजी की ही बिक्री व उपयोग हो सकेगा
धौलपुर : दीपावली पर केवल ग्रीन आतिशबाजी की ही बिक्री व उपयोग हो सकेगा
जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार अग्रवाल ने दीपावली एवं अन्य पर्वाें पर जिले में पटाखों की बिक्री एवं उपयोग के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि केवल ग्रीन आतिशबाजी के बेचने व चलाने की अनुमति होगी। दीवाली, गुरु पूर्व एवं अन्य त्योहारों पर रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक छठ पर्व पर प्रातः 6 बजे से 8 बजे एवं क्रिसमस एवं न्यू ईयर पर रात्रि 11ः50 से सुबह 12ः30 बजे तक आतिशबाजी चलाने की अनुमति होगी। ग्रीन आतिशबाजी की पहचान प्रत्येक आतिशबाजी के बॉक्स नीरी द्वारा जारी किये गये क्यूआर कोड को स्कैन करके की जा सकती है।
उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को उनके क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण उपायों एवं ध्वनि के परिप्रेक्ष्य में परिवेशी वायु, गुणवत्ता की पालना कराने हेतु प्राधिकारी घोषित किया गया है।