आगामी केन्द्र बजट से एजुकेशन सेक्टर को हैं कई उम्मीदें - सीए ऋषि अग्रवाल
आगामी केन्द्र बजट से एजुकेशन सेक्टर को हैं कई उम्मीदें - सीए ऋषि अग्रवाल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया था। अब वह चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश करने वाली है। इस बार आम जनता से उम्मीद है कि सरकार उनके हित में कई फैसले लेंगी। आगामी बजट से एजुकेशन सेक्टर को भी कई उम्मीदें हैं। एजुकेशन सेक्टर को उम्मीद है कि इस आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अहम घोषणा कर सकती हैं। चूंकि कोरोना महामारी के बाद एजुकेशन सिस्टम में बहुत बदलाव हुए हैं। कोविड-19 के बाद ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा मिला है। ऐसे में सरकार को डिजिटल उपकरणों और इंटरनेट की उपलब्धता बढ़ाने के लिए योजनाओं को प्रोत्साहन देना चाहिए। बजट में शिक्षक प्रशिक्षण और विकास के लिए भी प्रावधान किया जाना चाहिए। इसके लिए अध्यापकों को नए-नए तरीकों से पढ़ाने की ट्रेनिंग मिलनी चाहिए ताकि वे बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकें। बजट में सरकार को अनुसंधान और विकास के लिए भी बजट में विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही एजुकेशन लोन के नियमों में सरलीकरण व सुधार लाना चाहिए। अगर एजुकेशन लोन में सुधार होता है तो इससे बच्चों को फायदा होगा। इसके अलावा सरकार को स्कॉलरशिप की संख्या में भी इजाफा करना चाहिए और उसकी प्रक्रिया को भी सरल बनाना चाहिए। आगामी केन्द्रीय बजट में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर भी जोर दिया जाना चाहिए। अगर एजुकेशन सेक्टर का बुनियादी ढांचा अच्छा होता है तो इससे स्टूडेंट को पढ़ने के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा।