दूदू : जिला कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
दूदू : जिला कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश में हुए विकास से आम लोगों को परिचित कराने के लिये प्रदेश सहित दूदू जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शनिवार को हो चुका है। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवायेगी। शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तीनों रथों को रूट चार्ट एवं वाहन प्रभारी के साथ श्रीमान जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने रवाना किया।
हरी झंडी दिखाने से पहले जिलेवासियों व सभी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का अभिभाषण सुना। कार्यक्रम के दौरान कृषि अधिकारी राजकुमार सोनी द्वारा नेनो उर्वरक एवं पीएम प्रणाम योजना के बारे में जानकारी देते हुए ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव तथा उर्वरको का उचित एवं व्यवस्थित उपयोग के बारे में प्रदशनी के माध्यम से बताया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया की भारत सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के लिए भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की हैं। उन्होंने बताया की यात्रा में आईईसी वैन द्वारा ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों तक पहुंचकर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरुक किया जाएगा।
कार्यक्रम अंतर्गत कल 17 दिसंबर को पंचायत समिति दूदू की ग्राम पंचायत पड़ाशोली, पंचायत समिति फागी की ग्राम पंचायत चकवाड़ा, पंचायत समिति मौजमाबाद की ग्राम पंचायत मौजमाबाद में वैन जाएंगी। कार्यक्रम में भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पी0एम0 गरीब कल्याण अन्न योजना, दिनदयाल अन्तोदया योजना, पी0एम0 आवास योजना,पी0एम0 उज्जवला योजना,पी0एम0 विष्वकर्मा, पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित कुल 17 योजनाओं को सम्मिलित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नरेंद्र मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतनलाल योगी, प्रधान फागी श्रीमती प्रेमदेवी जाट, उपप्रधान दूदू श्री कैलाश चंद चौधरी, जिला परिषद सदस्य भवरलाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सुवालाल गुर्जर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, एसीईओ विजय सिंह चौहान,उपखंड अधिकारी दूदू युगांतर शर्मा,विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, डीईओ सुनील कुमार सिंहल, आईसीडीएस उप निदेशक पारुल शर्मा, उपनिदेशक हेमलाता बासनवाल, उपनिदेशक उधान डॉ महेश कुमार कुमावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
–दूदू से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट–