जोधपुर : ओज़ोन मित्र 2 वीलर्स की हुई भव्य लॉन्चिंग 2 बिजली यूनिट में चलेगी 70 किलोमीटर
जोधपुर : ओज़ोन मित्र 2 वीलर्स की हुई भव्य लॉन्चिंग 2 बिजली यूनिट में चलेगी 70 किलोमीटर
जोधपुर : हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स कंपनी की 2 वीलर्स स्कूटी का गुरुवार को भव्य लॉन्चिंग कार्यक्रम जोधपुर में आयोजित हुआ । इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में कंपनी के डारेक्टर राहुल तिकनायक ने कहा यह स्कूटी को चार्ज करने में मात्र बिजली के 2 यूनिट खर्चा आएगा और 70 किलोमीटर तक चलेगी । इसके अलावा गाड़ी की बैटरी कि 3 साल या 35 हजार किलोमीटर की वारंटी आएगी ।
एकाउंट हेड आर के बंसल ने बताया कि इस गाड़ी को लेने के लिए 2 लाख 1 हजार का सेक्युरिटी अमाउंट जमा करवाना पड़ेगा जिसके बदले में पीडीसी 1 लाख 95 हजार का चेक दिया जाएगा जो कि 3 साल बाद ग्राहक के खाते में आएगा और इसके अलावा हर महीने 10 हजार राशि सब्सिडी के रूप में ग्राहक के खाते में आएगी ।
इस मौके पर मार्केटिंग मैनेजर सुमित पांडे ने कहा कि मॉन्ट्रियल फण्ड (जो कि पर्यावरण बचाने वाली एक संस्था और ग्रीन एनर्जी पर काम करने वाली कंपनियों को फण्ड प्रोवाइड करती है) उसी के जरिए से भारत मे इंडिया एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास पैसा आते हुए ग्राहक के खाते में जायेगा ।
कार्यक्रम में जोधपुर चैनल पार्टनर सऊद गजधर ने कहा इस ओजोन मित्र स्कूटी में उच्च किस्म की तकनीक काम करती है जिसमे एक फ़ीचर एंटी थेफ की, का है उसके अलावा पूरे इंडिया में अभी इसके 350 से ज्यादा चैनल पार्टनर है ।
विद्युत मित्र कार्ड भी बना चर्चा का विषय
इस मौके पर डारेक्टर राहुल तिकनायक ने बताया कि विद्युत मित्र कार्ड अपने घर की लीकेज बिजली को रोकता है । पूरे महीने के 35% से 40% बिजली सेविंग करता है और यह कार्ड हमने 2 साल से ज्यादा समय पहले से इंडिया में लांच कर दिया था
विद्युत मित्र कार्ड में 50 हजार नेगेटिव आयरन और टेरेरर चीप है जो आपके घर की लीकेज होने वाली बिजली को बचाता है तथा इसमें भी हर महीने 500 रुपये सब्सिडी ग्राहक के एकाउंट में आती है ।