धौलपुर : आज विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी से भरे गये दो नामांकन पत्र

धौलपुर : आज विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी से भरे गये दो नामांकन पत्र 

 जिले में होने वाले विधान सभा चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को बसेडी विधानसभा क्षेत्रा से उम्मीदवार पंजाब सिंह ने निर्दलीय और भाजपा के प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन दाखिल किये। जिले की अन्य तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी नामांकन नहीं भरा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन रिटर्निंग अधिकारी बसेड़ी के समक्ष एक उम्मीदवार द्वारा दो नामांकन पत्र दाखिल किये गये। सभी प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में भली भांति जानकारी दें, ताकि नाम निर्देशन पत्रा में कोई त्रुटि न रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नाम निर्देशन पत्र व शपथ पत्र में कोई भी खाना खाली नहीं छोड़ा जा सकता।