सीकर : वोटर जागरूकता बैठका का आयोजन

सीकर : वोटर जागरूकता बैठका का आयोजन

सीकर : वोटर जागरूकता बैठका का आयोजन 

 

सीकर 31 अक्टूबर। जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए उद्योग विभाग रीको एवं राजस्थान वित्त निगम द्वारा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, सीकर में अभिमन्यु कुंतल उपखण्ड अधिकारी नेछवा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में राकेश लाटा स्वीप प्रभारी, विकास सिहाग महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अनिल खण्डेलवाल वरिष्ठ उप महाप्रबंधक ने सम्बोधन किया। 

         अभिमन्यु कुतंल उपखण्ड अधिकारी नेछवा ने उपस्थित उद्यमियों एवं उद्योग संघ के पदाधिकारियों से शत—प्रतिशत मतदान करने तथा मतदान दिवस को औद्योगिक परिसर में अवकाश रखने का आह्वान किया। बैठक में लघु उद्योग भारती से कमल किशोर डोलिया, रामनिवास रोयल, कृष्णकांत पारीक, रामावतार अग्रवाल, दिलीप पारीक, सुरेन्द्र राव, विवेक खण्डेलवाल, प्रहलाद सैनी, रामवतार सांखला, विकास शर्मा आदि उद्यमियों ने भाग लिया तथा शत—प्रतिशत मतदान करने के लिए आश्वासन दिया।