धौलपुर : मतदान दल कार्मिक मॉक पोल के सभी बिन्दुओं पर गहनता से ध्यान दें - जिला निर्वाचन अधिकारी
धौलपुर : मतदान दल कार्मिक मॉक पोल के सभी बिन्दुओं पर गहनता से ध्यान दें - जिला निर्वाचन अधिकारी
निर्वाचन में लगे मतदान दलों के कार्मिकों के लिए जिला स्तर पर द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा स्कूल धौलपुर में आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दल के प्रत्येक मतदान प्रशिक्षण कक्ष में जाकर निरीक्षण किया एवं मतदान कर्मचारियों से कहा कि मतदान दल पूरी रुचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मॉक पोल प्रक्रिया के सभी बिन्दुओं पर गहनता से ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। सभी बारीकियां को समझें जिससे मतदान के समय कोई समस्या ना आए। मतदान करने में मतदान दलों की अहम भूमिका है इसलिए मन में कोई भी सवाल आए उसे अवश्य पूछे। उन्होंने मतदान दल से सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का त्यौहार है। मतदान को एक उत्सव के रूप में लेना है और इसी विचारधारा के साथ मतदान केंद्र पर मतदान कराने के लिए जाएं। उन्होंने मतदान प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दलों के लिए व्यवस्थाएं बेहतर हो इसके लिए माकूल व्यवस्थाएं की गई है। इस अवसर पर निर्वाचन कार्य में लगे आलाधिकारी गुणों सहित अन्य मौजूद थे।