धौलपुर : पर्यवेक्षक ने लिया होम वोटिंग चैक पोस्ट एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा
धौलपुर : पर्यवेक्षक ने लिया होम वोटिंग चैक पोस्ट एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा
विधानसभा बाडी एवं बसेडी के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक इन्द्रेश्वर कलिता (आई.ए.एस.) द्वारा बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत अर्न्तराज्यीय चेक पोस्ट बसई नबाब पुलिस चौकी पर निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने नगला खरगपुर के ग्राम नगरिया में 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा बुधवार 15 नवम्बर को किये गये मतदान होम वोटिंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की होम वोटिंग में सम्मान और गोपनीयता के साथ मतदान कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों की होम वोटिंग भारत निर्वाचन आयोग का एक नवाचार है, इसमें सभी दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों से समुचित प्रक्रिया का पालन करते हुए मतदान संपन्न करवाया जाना है। इसमें मतदान दलों एवं चिन्हित मतदाताओं का सहयोग करें और इस प्रकार मतदाताओं से पहले ही संपर्क करें कि कोई मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे।
बाड़ी विधानसभा के क्रिटीकल मतदान केन्द्र मालौनी पंवार के अतिरिक्त ग्राम लुधपुरा, नन्दपुरा, चन्दूपुरा, पूठपुरा एवं नया नगला का निरीक्षण किया एवं विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर निर्वाचन कार्य मे लगे अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेे।