धौलपुर : संभागीय आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का दौरा
धौलपुर : संभागीय आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का दौरा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के रहसैना, लालपुर, अण्डवापुरैनी, बसईकारे, टांडा के मतदान केंद्रों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होेंने मतदान केंद्र पर बिजली, पानी, साइनेज, रैंप सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लालपुर मतदान केन्द्र पर साइनेज लिखा हुआ नहीं मिला जिस पर उन्होंने साइनेज अंकित करवाने के निर्देश दिये। आम जन से भयमुक्त मतदान करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान अण्डवापुरैनी मतदान केन्द्र पर बीएलओं उपस्थित नहीं मिला एवं मतदान केन्द्र पर भी ताला लगा हुआ मिला। बसईकारे मतदान केन्द्र पर बीएलओ द्वारा बताऐं गये लोगों को पाबंद करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भयमुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदाताओं के लिये आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जिससे कि मताधिकार का प्रयोग करने में उन्हें असुविधा न हो। इस दौरान एसएसटी एवं एफएसटी टीम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।