धौलपुर : स्वयं सहायता समूह के महिलाओं एवं जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदान हेतु जागरूक
धौलपुर : स्वयं सहायता समूह के महिलाओं एवं जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदान हेतु जागरूक
जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर के निर्देशन में राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के स्वयं सहायता समूह के महिलाओं एवं अन्तर्गत जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग धौलपुर के कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को वीएचए एप डाउनलोड कर अपने मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर आगामी 25 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायः 6 बजे के मध्य मतदान करने की अपील की गई। महिलाओं के द्वारा मतदाताओं को सी-विजिल एप के विषय में जानकारी दी गई। प्रवासी मतदाताओं से सम्पर्क कर उनसे अपील की गई कि वे 25 नवम्बर 2023 को मतदान कर लोकतंत्रा में अपनी भागीदारी निभाए।