धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश
धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश
विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बाड़ी रोड़ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में निर्मित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान पेटियों को सुरक्षित रखे जाने एवं उनकी निगरानी के लिए सुदृढ़ व्यवस्था के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतदान समाप्ति उपरांत मतदान पेटियों को व्यवस्थित ढंग से स्ट्रांग रूम में रखी जाने की व्यवस्था देखी। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा वार रखी जाने वाली मत पेटियों का जायजा लिया तथा मतदान पेटियों की सुरक्षा, बैरीकेडिंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों का प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विधान सभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों व अन्य निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश दिए कि निर्वाचन समयबद्ध एवं महत्वपूर्ण प्रक्रिया है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही की कही कोई गुंजाइश न रहे इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को ईवीएम रख- रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम तैयार करते समय चुनाव आयोग की गाइडलाइन की पूरी पालना की जाये। विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम तैयार कर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ईवीएम, वीवीपैट रखरखाव के संबंध में पूरी सुरक्षा व्यवस्था का पालन करने के निर्देश दिये।इस दौरान सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर,सभी विधान सभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं सामान्य व्यवस्थाओं में लगे अधिकारी कर्मचारियों सहित अन्य मौजूद रहे।