धौलपुर : व्यय पर्यवेक्षक लेंगे चुनावी खर्चों के अनुवीक्षण पर बैठक
धौलपुर : व्यय पर्यवेक्षक लेंगे चुनावी खर्चों के अनुवीक्षण पर बैठक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 में होने वाले व्यय पर नजर रखने के लिए व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। धौलपुर के व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस प्रदीप कुमार विश्वास नियुक्त किये गये हैं। व्यय पर्यवेक्षक मंगलवार प्रातः 11 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर बैठक लेंगे। बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय के सभी पदाधिकारी, निर्वाचन अनुवीक्षण की प्रवर्तन ऐजेंसियों के अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी, चारों विधानसभाओं के लेखादल एवं सहायक व्यय पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। पर्यवेक्षक विश्वास ने सोमवार को बरैठा स्थित अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने बरैठा चेक पोस्ट पर पुलिस, आबकारी वन एवं वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही का निरीक्षण किया। व्यय पर्यवेक्षक का कार्यालय सक्रिट हाउस स्थित कमरा नं. 11 में संचालित किया जा रहा है। उनके कार्यालय का दूरभाष नं. 05642-299196 है। कोई भी व्यक्ति, राजनीतिक दल का प्रतिनिधि, उम्मीदवार संपर्क कर सकते हैं।