धौलपुर : शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आमजन को किया जा रहा है जागरूक

धौलपुर : शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आमजन को किया जा रहा है जागरूक
धौलपुर : शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आमजन को किया जा रहा है जागरूक

धौलपुर : शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आमजन को किया जा रहा है जागरूक 

विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल एवं सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुदर्शन सिंह तोमर के निर्देशन में जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। व्यापक रणनीति तैयार कर विभिन्न विभागों की टीम जिले के मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के प्रति जागरूक कर रही हैं। साथ ही, स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से जिले के मतदाता शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं।

जिले के विधानसभावार जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत विगत वर्षों में कम हुआ है वहां पर आमजन को जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता रथ,रैलियों का आयोजन,नुक्कड़ नाटक एवं कई अन्य प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। राजीविका की महिलाएं मतदान के गाने गाकर गांव गांव जाकर मतदान का महत्व समझा रही है। स्कूलों में ,अस्पतालों,गांवों में ज्यादा से ज्यादा आमजन को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़कर जागरूक किया जा रहा है तथा शपथ पत्रा भरवाने,शपथ ग्रहण कराने एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।