जोधपुर : आओ सब मतदान करें, देश का उत्थान करें 

जोधपुर : आओ सब मतदान करें, देश का उत्थान करें 
जोधपुर : आओ सब मतदान करें, देश का उत्थान करें 

 आओ सब मतदान करें, देश का उत्थान करें

 रंगोली बना , हाथों में मेहंदी रचाकर किया मतदाताओं को जागरूक ,

शपथ दिलवाकर शत प्रतिशत मतदान का दिलवाया संकल्प

जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में स्वीप प्रभारी भार्गवी सांदू के निर्देशन में सोमवार को विभिन्न विद्यालयों में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया।सहप्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जोधपुर स्वीप टीम द्वारा शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोरी गेट , राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ह्यूसन मंडी में छात्राओं हेतु मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा हाथों पर मेहंदी रचाकर व रंगोली बनाकर आओ सब मतदान करे, देश का उत्थान करे , "मतदान मेरा हक़", ", का संदेश मतदाताओं देने की कोशिश की गई व मतदाताओ को विधानसभा चुनाव अंतर्गत 25 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोरी गेट संस्था प्रधान शमीम ने बताया कि विद्यालय में स्थित मतदान बूथों का निरीक्षण माइक्रो आब्जर्वर महोदया द्वारा किया गया। विद्यालय द्वारा माइक्रो आब्जर्वर महोदया को संस्था प्रधान द्वारा एक गमला भेंट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर केसर सिंह राजपुरोहित ने मतदान के महत्व के बारे में बताया व छात्राओं को वोटर मित्र के रूप मे कार्य करने हेतु प्रेरित किया।साथ ही विभिन्न एप्प की जानकारी दी सभी को मतदान से संबंधित शपथ टीम सदस्य बगदु खां द्वारा दिलवाई गई ।कार्यक्रम के अंत मे छात्राओं हेतु मतदान जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी का आयोजन स्वीप टीम सदस्य राजकुमार सेन द्वारा किया गया। विद्यालय की लगभग 130 छात्राओं व आरेफा सुल्ताना, अशोक सोनी आदि स्टाफ सदस्यों ने स्वीप गतिविधियों के आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। इसी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ह्यूसन मंडी में संस्था प्रधान पूनम सोनी के सानिध्य में स्वीप टीम द्वारा मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ व विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।स्वीप टीम सदस्य मोहहमद अफजल के निर्देशन में रा बा उ मा वि सराफा बाजार में भी मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।