गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन, लाभुकों के बीच 182 करोड़ 81 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण
गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन, लाभुकों के बीच 182 करोड़ 81 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण
गढ़वा : कल झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर टाउन हॉल गढ़वा के मैदान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त समेत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष सतनारायण यादव, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, बिजय कुमार समेत अन्य अतिथियों के आगमन पर जेएसएलपीएस गढ़वा की दीदीयों द्वारा पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया गया एवं आभार व्यक्त करते हुए सभी को पुष्प गुच्छ एवं पौधा भेंट किया गया। जिसके पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एवं भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी एवं उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह व मंचासीन अन्य पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं विकसित झारखंड और खुशहाल झारखंड होने की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी द्वारा मंच से संबोधित करते हुए सभी को झारखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दिया। उन्होंने झारखंड राज्य स्थापना एवं राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे सरकारी योजनाओं के लाभों के संबंध में कई प्रमुख बातें कही गई। उन्होंने योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा लाभुकों के बीच लगभग 182 करोड़ 81 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण एवं स्वीकृति/ अनुदान का लाभ दिया गया। इनमें मुख्य रूप से जिला सहायता शाखा अंतर्गत कुल 55 लाभुकों के बीच प्राकृतिक आपदा/ सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रित को अनुग्रह अनुदान के रूप से ₹8,998,600 रुपये, जिला कल्याण शाखा अंतर्गत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन के 3 लाभुकों के बीच ₹3,419,268 रूपये, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 2 लाभुकों के बीच ₹49,600 रुपये, बिरसा आवास निर्माण के 2 लाभुकों के बीच ₹2,63,000 रुपये, डीआरडीए अंतर्गत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के 5 लाभुकों के बीच ₹6,50,000 रुपये, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना के 4142 लाभुकों के बीच ₹1,640,232,000 रुपये, जिला समाज कल्याण शाखा के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 551 लाभुकों के बीच ₹1,653,0000 रुपये, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 29454 लाभुकों के बीच ₹1,363,95,000 रुपये, जिला पशुपालन विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 5 लाभुक के बीच ₹1,24,000 रुपये, जिला कृषि विभाग अंतर्गत सरसो बीज वितरण (2 किलोग्राम प्रति लाभुक) के 9000 लाभुकों के बीच ₹20,346,30 रुपये, शत प्रतिशत अनुदान पर सब्जी बीज वितरण के 100 लाभुकों के बीच ₹2,00,000 रुपये, मधुमक्खी कीट वितरण योजना के 80 लाभुकों के बीज ₹7,680,000 रुपये, 80 प्रतिशत अनुदान पर पंपसेट एवं नेकसेप स्प्रेयर के 365 लाभुकों के बीच ₹2,716,400 रुपये, भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत कृषि उपकरण बैंक की स्थापना हेतु मिनी ट्रैक्टर एवं सहायक यंत्र के 11 लाभुकों के बीच ₹8,800,000 रुपये, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत पेंशन हेतु 5 लाभुकों को स्वीकृति दी गई, श्रम विभाग अंतर्गत साईकल सहायता योजना के 2 लाभुकों को ₹10,000 रुपये, निर्माण श्रमिक सेफ्टी कीट के 2 लाभुकों के बीच ₹2,000 रुपये का लाभ दिया गया।
इसके पश्चात उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया, जिसमे मुख्य रूप से पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा, जिला कृषि कार्यालय, जिला भूमि संरक्षण कार्यालय, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, जिला आपूर्ति शाखा, जिला गव्य विकास कार्यालय, जिला मत्स्य कार्यालय, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जिला परिवहन कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, शिक्षा विभाग, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड द्वारा दीदी कैफे, प्लास मार्ट, फूलो झानों आशीर्वाद योजना, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, जिला कल्याण कार्यालय, जिला समाज कल्याण शाखा, जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गढ़वा, कन्या विवाह एवं विकास सोसायटी आदि द्वारा स्टॉल लगाकर लाभुकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा इससे लाभान्वित होने हेतु विभिन्न आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय द्वारा समापन भाषण देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। इस पूरे कार्यक्रम में मंच का संचालन सिया जानकी सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मी, लाभुक, गणमान्य नागरिक एवं मीडियागण उपस्थित थें।