जयपुर : प्रत्याशियों को 3 बार करवाना होगा व्यय लेखों का परीक्षण–व्यय पर्यवेक्षकों के समक्ष प्रस्तुत हो कर करवाना होगा लेखा निरीक्षण  

जयपुर : प्रत्याशियों को 3 बार करवाना होगा व्यय लेखों का परीक्षण–व्यय पर्यवेक्षकों के समक्ष प्रस्तुत हो कर करवाना होगा लेखा निरीक्षण  

जयपुर, 16 नवंबर। विधानसभा चुनाव के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह द्वारा निर्वाचन अवधि के दौरान विधानसभा क्षेत्र से समस्त अभ्यर्थियों के लेखों को तीन बार व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।

आयोग के निर्देशों की अनुपालना में व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा दिनांक 17 नवंबर, 20 नवंबर एवं 23 नवंबर को अभ्यर्थियों के व्यय लेखों का परीक्षण किया जाएगा।

किशनपोल विधानसभा क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी डॉ. राकेश कुमा एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री सुनील कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी उक्त तिथियों को व्यक्तिगत रूप से अथवा अपने निर्वाचित एजेंट के माध्यम से अथवा अपने द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा निरीक्षण हेतु संपूर्ण दस्तावेजों के साथ व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित होना होगा।