भावना शिक्षा निकेतन विद्यालय के छात्र युवराज पहलवान ने स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक 

भावना शिक्षा निकेतन विद्यालय के छात्र युवराज पहलवान ने स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

धौलपुर जिले के भारली गांव निवासी जिले के प्रसिद्ध पहलवान चेला पहलवान के सुपुत्र भावना शिक्षा निकेतन विद्यालय के होनहार छात्र युवराज पहलवान ने चित्तौड़गढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गाँव भारली, एवं जिले और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। युवराज की इस शानदार उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कोच और परिवारजनों ने बताया कि युवराज ने प्रतिदिन कठिन अभ्यास और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। अब वह राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर देश के लिए पदक जीतने की तैयारी कर रहा है।विद्यालय परिवार, ग्रामवासी और खेल प्रेमियों ने युवराज को इस शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि उसमें भविष्य में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल संभावना है।