जोधपुर : सब-वे निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित,जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी
जोधपुर : सब-वे निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित,जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी
जोधपुर, 05 दिसंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित कुचामन सिटी स्टेशन पर सब-वे निर्माण कार्य के लिए आरसीसी बॉक्स डालने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 10.12.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग में यह रेलसेवा चूरू, सीकर व रींगस स्टेशनों ठहराव करेगी।