जोधपुर : जिले में 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 सामान्य पर्यवेक्षक और 2 पुलिस पर्यवेक्षक भी नियुक्त 

जिले में 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 सामान्य पर्यवेक्षक और 2 पुलिस पर्यवेक्षक भी नियुक्त

 जोधपुर, 6 नवंबर/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 में आदर्श आचार संहिता की पालना कर निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सामान्य पर्यवेक्षक व पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। सभी पर्यवेक्षक सर्किट हाउस में ठहरे हुए है। 

 जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर,) जोधपुर ने बताया कि 122-फलोदी विधानसभा के लिए श्री परवीन कुमार ठींड, मो.9256475001, कमरा नम्बर 5, 123-लोहावट के लिए श्री परवीन कुमार ठींड, मो. 9571279008, कमरा नम्बर 5, 124-शेरगढ के लिए श्री शाहिद इकबाल चौधरी, मो. 9256608009, कमरा नम्बर 3, 125-ओसिंया विधानसभा के लिए श्री शाहिद इकबाल चौधरी मो.9216473008, कमरा नम्बर 3, 126-भोपालगढ़ विधानसभा के लिए श्री भुपिन्द्र कुमार, मो. 7568447008, कमरा नम्बर 7, 131-बिलाड़ा विधानसभा के लिए श्री भुपिन्द्र कुमार मो. 9257895002, कमरा नम्बर 7, 128-जोधपुर विधानसभा के लिए डॉ. के. लक्ष्मी, मो. 926893002 कमरा नम्बर 4, 129-सूरसागर विधानसभा के लिए श्री पंकज अग्रवाल मो.7425011251, कमरा नम्बर वीआईपी-2, 130-लूणी विधानसभा के लिए श्री पंकज अग्रवाल मो. 9256342005, कमरा नम्बर वीआईपी 2, 127-सरदारपुरा विधानसभा के लिए श्री मंजीत सिंह बरार मो. 9256273001 कमरा नम्बर 6 आदि सामान्य पर्यवेक्षक होंगे। 

सामान्य पर्यवेक्षकों के लिए यह होंगे लाईजन अधिकारी

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फलोदी विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक के लिए लाईजन अधिकरी श्री परेगाराम मो. 9829989237 होंगे। इसी प्रकार लोहावट विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक के लिए श्री खरताराम बेनीवाल 9509237125, शेरगढ के लिए श्री गोरधनराम 9783621404, ओंसिया के लिए श्री चन्द्रशेखर मेघवाल 8826873197, भोपालगढ के लिए श्री हिराराम 8947999661, बिलाड़ा के लिए श्री महेन्द्र सिंह चारण 9413136221, जोधपुर के लिए श्री पेमाराम परिहार 9414602366, सूरसागर के लिए श्री गणपत लाल 9680255011, लूणी के लिए श्री गौरव गोदारा 9468816779, सरदारपुरा के लिए श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ मो 8005820884 लाईजन अधिकारी होंगे। 

ये होंगे पुलिस पर्यवेक्षक

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 122-फलोदी, 123-लोहावट, 124-शेरगढ, 125-ओसिंया के लिए पुलिस पर्यवेक्षक श्री गुरमीत सिंह चौहान मो. 7340623001 होंगे। इनके लिए कमरा नम्बर 9 आरक्षित है। इनके के लिए लाईजन अधिकारी श्री जसराज मो. 9636700501 होंगे। इसी प्रकार 126-भोपालगढ, 127-सरदारपुरा, 128-जोधपुर, 129-सूरसागर, 130-लूणी, 131-बिलाड़ा के लिए पुलिस पर्यवेक्षक श्री अविनाश कुमार मो. 7297951029, होंगे इनके लिए कमरा नम्बर 10 आरक्षित है। इनके लिए लाईजन अधिकारी श्री चुन्नीलाल मो. 9983829599 होंगे।