धौलपुर : सामान्य पर्यवेक्षकों ने क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
धौलपुर : सामान्य पर्यवेक्षकों ने क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
विधानसभा धौलपुर एवं राजाखेड़ा के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक भोस्कर विलास संदीपन द्वारा राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत एसएसटी चेकपोस्ट जाटोली तथा इन्द्रावली पर निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने अजीतपुरा में 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा किये जा रहे होम वोटिंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की होम वोटिंग में सम्मान और गोपनीयता के साथ मतदान कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों की होम वोटिंग भारत निर्वाचन आयोग का एक नवाचार है, इसमें सभी दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों से समुचित प्रक्रिया का पालन करते हुए मतदान संपन्न करवाया जाना है। इसमें मतदान दलों एवं चिन्हित मतदाताओं का सहयोग करें और इस प्रकार मतदाताओं से पहले ही संपर्क करें कि कोई मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे।
राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्र नागर के दोनों बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजाखेड़ा पर महिलाओं कार्मिकों द्वारा संचालित होने वाले दो मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया साथ ही रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
विधानसभा क्षेत्र बाड़ी, बसेडी के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक इंद्रेश्वर कलिता द्वारा बाडी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ बिजौली का निरीक्षण कर चुनाव मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र संख्या 191 मदरसा मोहम्मदिया अहले हदीस, गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाडी का निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय स्थित विधानसभा क्षेत्र बाडी एवं बसेड़ी हेतु ईवीएम कमिशनिंग स्थल का निरीक्षण संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। इसके अतिरिक्त व्यव पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार बिस्वास ने धौलपुर तथा राजाखेड़ा के लेखा रजिस्टर्स का निरीक्षण किया