धौलपुर : चुनाव डयूटी में नियुक्त कार्मिकों के लिये बनाये गये मतदान सुविधा केन्द्र 

धौलपुर : चुनाव डयूटी में नियुक्त कार्मिकों के लिये बनाये गये मतदान सुविधा केन्द्र 

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान चुनाव ड्यूटी में नियुक्त कार्मिकों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु सुविधा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है जहां जाकर कार्मिक मतपत्र द्वारा मतदान कर सकेगें। उन्होेंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराना पर 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मतदान दलों के कार्मिकों हेत सुविधा केन्द्र तथा 20 नवम्बर को 14,15,16,व 17 नवम्बर को प्रशिक्षण करने वाले अन्य जिलों के मतदाता व दिनांक 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मतदान दलों के शेष कार्मिकों हेतु सुविधा केन्द बनाया गया है, आरएसी ग्राउण्ड में 18 नवम्बर को आरएसी व होमगार्ड हेतु प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक सुविधा केन्द्र, पुलिस लाइन कार्यायल परिसर में 22 नवम्बर को पुलिस व फोरेस्ट गार्ड कर्मियों हेतु सुविधा केन्द्र, मेला ग्राउण्ड में 23 नवम्बर को ड्राइवर, कन्डक्टर्स, क्लीनर्स एवं अन्य चुनाव ड्यूटी कार्मिक हेतु सुविधा केन्द्र, पोलिटेनिक्नक कॉलेज परिसर में 24 नवम्बर को अन्य समस्त कार्मिक, डीईओ, आरओ, सेक्टर ऑफिसर्स, माईक्रो ऑब्जरवर्स व चुनाव प्रकोष्ठ, मय ड्राइवर, कन्डक्टर्स, क्लीनर्स, वीडिायेग्राफर्स आदि कर्मियों द्वारा मतदान एवं प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय स्तर पर एक पीवीसी-एवीईएस मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक एवीईएस मतदान कर्मियों हेतु सुविधा केन्द्र, प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक अन्य समस्त स्टाफ कार्मिक आरओ, सेक्टर ऑफिसर्स, माईक्रोऑब्जरवर्स व चुनाव प्रकोष्ठ, मय ड्राइवर, कन्डक्टर्स, क्लीनर्स, वीडियोग्राफर्स आदि कर्मियों द्वारा मतदान प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक किया जायेगा।