धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने सैंपऊ एवं वल्नरेबल पॉकेट्स में फ्लैग मार्च कर दिया आमजन को संदेश
धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने सैंपऊ एवं वल्नरेबल पॉकेट्स में फ्लैग मार्च कर दिया आमजन को संदेश
विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आम मतदाताओं को भयमुक्त एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु बुधवार को जिले के उपखंड सैपऊ शहर में एवं कूकरा माकरा में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने फ्लैग मार्च कर आमजन से स्वतंत्र, निर्भीक एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि शांतिपूर्ण,भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान करवाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीण आमजन से बातचीत कर जानकारी ली।
विधानसभा आम चुनाव के चलते शांतिपूर्ण तरीके से मतदान एवं आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए सैपऊ उपखंड के मुख्य बाजार एवं गांव कूकरा माकरा से होकर आमजन को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने सैपऊ उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा को क्षेत्र में मतदान केंद्र एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए और जानकारी ली।
ग्रामीण मतदाताओं से लिया फीडबैक
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने ग्रामीण मतदाताओं से मतदान की दिनांक आदि के बारे में जानकारी ली एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने के बारे में फीडबैक लेकर स्वतंत्र एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
स्थैतिक निगरानी दलों का आकस्मिक निरीक्षण किया
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने स्थैतिक निगरानी दलों का आकस्मिक निरीक्षण किया और जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए एवं वाहनों की जांच के बाद ही रवाना किया जाए एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखें।
विधान सभा चुनाव के संबंध में कंचनपुर थाना एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय बाड़ी में आदर्श आचार संहिता की पालना एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर समीक्षा बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बाड़ी रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में मीटिंग लेकर मतदान केंद्रों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं आदर्श आचार संहिता की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विधान सभा चुनाव की तैयारियों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने आरओ बाड़ी यशवंत मीना को हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारी कड़ी नगरानी रखें । सुरक्षा गतिविधियों सहित अन्य गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें। आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करावेँ। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बाड़ी यशवंत मीणा ,वृत्ताधिकारी बाड़ी एवं पैरा मिलिट्री फोर्स व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद थे।