जोधपुर : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप टीम ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलवाईं शपथ 

जोधपुर : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप टीम ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलवाईं शपथ 
जोधपुर : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप टीम ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलवाईं शपथ 

जोधपुर : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप टीम ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलवाईं शपथ

जोधपुर : जिले में आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक स्तर पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जोधपुर शहर स्वीप टीम प्रभारी भार्गवी सांदू ने बताया कि जिला स्वीप टीम व थिएटर सेल , जे एन वी यू के विद्यार्थियों की टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भाटी चौराहा , रातानाडा स्थित सब्जी मंडी व एयर फोर्स चौराहा पर नुकड़ नाटक का आयोजन किया गया।स्वीप टीम सह प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि चलो चले मतदान करे आधारित शीर्षक पर नुकड़ नाटक का मंचन किया गया जिसमें सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागृत व प्रेरित किया गया।इस अवसर पर राजपुरोहित ने आमजन से कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में 25 नवंबर को आओ चलो मतदान करें , शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाये। साथ ही चालीस प्रतिशत से अधिक व अस्सी वर्ष से अधिक वयोवृद्ध मतदाताओं को घर बैठे मतदान हेतु आवेदन की प्रक्रिया की भी स्वीप टीम द्वारा जानकारी प्रदान की गयी ।इस दौरान स्वीप टीम द्वारा उपस्थित जनसमूह को मतदान हेतु शपथ दिलवाई गई।इन गतिविधियों के आयोजन में राजकुमार सेन, मोहहमद फिरोज, पायल सांखला ,बगदु खां, रामनिवास सुथार, क्षेत्र से संबंधित बी एल ओ की सक्रिय भूमिका रही।