धौलपुर : नाम वापसी के बाद चारों विधानसभाओं में 37 उम्मीदवार
धौलपुर : नाम वापसी के बाद चारों विधानसभाओं में 37 उम्मीदवार
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में नामांकन वापसी की तिथि के पश्चात सभी विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि बाडी निर्वाचन क्षेत्रा से विधान सभा के लिए निर्वाचन के रूप् में डॉ. अमर सिंह कुशवाह आम आदमी पार्टी से, गिर्राज सिंह मलिंगा भारतीय जनता पार्टी, जसवंत सिंह गुर्जर बहुजन समाज पार्टी, प्रशांत सिंह परमार इंडियन नेशनल कांग्रेस, रम्बो कुमारी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तथा जसवंत सिंह, राजकुमार पचौरी, लल्ला बाबू, सतीश, डॉ. साक्षी सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार हैं। बसेड़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा से निर्वाचन के लिए दौलत राम बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुखराम भारतीय जनता पार्टी तथा सुल्तान सिंह राजस्थान विकास पार्टी, खिलाडी लाल बैरवा, गुड्डी मौर्य, द्वारिका प्रसाद, पंजाब सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार हैं। धौलपुर निर्वाचन क्षेत्रा से विधानसभा के लिए रीतेश शर्मा बहुजन समाज पार्टी, डॉ. शिवचरण सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी, शोभारानी कुशवाह इंडियन नेशनल कांग्रेस, नसीरूद्दीन खान आजाद समाज पार्टी, स्वेता समाजवादी पार्टी तथा अब्दुल सिराज, आशाराम, गफ्फार उद्दीन, प्रमोद कुमार, राजकुमार, शशि सिंह, सगीर खान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार हैं। राजाखेड़ा निर्वान क्षेत्रा से विधानसभा के लिए नीरजा शर्मा भारतीय जनता पार्टी, रोहित बौहरा इंडियन नेशनल कांग्रेस, विनय सिकरवार इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी, भँवरपाल, महावीर त्यागी, राजकुमार परिहार, रोहित डागुर निर्दलीय चुनाव प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार हैं।