धौलपुर : लगातार जारी फ्लैग मार्च दे रहे निर्भीक मतदान का विश्वास
धौलपुर : लगातार जारी फ्लैग मार्च दे रहे निर्भीक मतदान का विश्वास
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बाड़ी शहर में बाड़ी बाईपास होते हुए मुख्य बाजार,सब्जी मंडी ,हॉस्पिटल होते हुए बसेड़ी बस स्टैंड तक तथा बसेड़ी में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों सहित पुलिस प्रशासन के साथ फ्लैग मार्च निकाला तथा आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया और अपील की। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के लगातार जारी फ्लैग मार्च का सिलसिला आमजन को निर्भीक मतदान का विश्वास दे रहा है। इसकी बानगी फ्लैग मार्च के दौरान गली-कूचों, बाजारों में आमजन के चेहरे पर निर्भीक मतदान के हाव-भाव से देखने को मिल रही है।
बसेड़ी पंचायत समिति सभागार में ली बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के लिए बसेड़ी पंचायत समिति सभागार में पुलिस प्रशासन एवं निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाताओं को स्वतंत्र निर्भीक एवं भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए आमजन को हर संभव माहौल दिया जाये। समस्त व्यवस्थाओं को मजबूत करने एवं जागरूक करने साथ ही निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में जो भी कार्मिक लगे हुए है वह भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान आवश्यक रूप से करें। उन्होंने होम वोटिंग की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
नाकाबंदी एवं चौक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को नाकाबंदी एवं चौक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश देते हुए कहा कि स्थैतिक निगरानी दलों सहित अन्य निगरानी दलों को अलर्ट मोड़ पर कार्य करने के निर्देश दिए। अन्य राज्यों के अवांछित व्यक्ति जो मतदान वाले दिन होटलों एवं धर्मशालाओं में लंबे समय से बिना किसी उचित प्रयोजन के ठहरे हुए हैं उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। 20 नवम्बर से सभी होटल एवं धर्मशालाओं को बाहरी व्यक्तियों का पूर्ण रिकॉर्ड रखें। जिला पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि छापामार कार्रवाई की जाए। ड्राई डे की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए,अनुचित माध्यमों से शराब बिक्री नहीं हो इस पर निगरानी रखी जाए।
प्रत्येक मतदान बूथ पर इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध हो
जिन मतदान केंद्रों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं हो या मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं हो तो ऐसे मतदान बूथों को चिन्हित करें ताकि विकल्प के तौर पर सूचना संप्रेषण की व्यवस्था मजबूत की जा सके।
विधानसभा वार एरिया मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा वार एरिया मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। उन्होंने बताया कि संबंधित एरिया के ऑफिसर की तैनाती की जाएगी। क्यूआरटी टीम का भी गठन किया जाएगा। होम वोटिंग की व्यवस्था को मजबूत करने के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
चुनाव के संबंध में अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कड़ी कानूनी कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भ्रामक खबरें फैलाने वालों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करें। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर अवांछनीय तत्वों पर अनिवार्य रूप से कार्रवाई कर पाबंद करें।
सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की
चुनाव कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए। परस्पर समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करें।
इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर बाड़ी यशवंत मीणा, आरओ बसेड़ी रामसिंह राजावत, उपखंड अधिकारी सैपऊ दिनेश शर्मा,पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद थे।