मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से सूखा दिवस घोषित

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से सूखा दिवस घोषित

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से जिले सहित संपूर्ण राज्य में सूखा दिवस घोषित किया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में 23 नवंबर की शाम से 25 नवंबर, 2023 को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा। पुर्नमतदान की स्थिति में भी पुनरू मतदान की घोषणा से पुर्नमतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में पुर्नमतदान की तिथि को शराब एवं ऐसी प्रकृति के अन्य मादक पदार्थ के विक्रय एवं वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही मतगणना दिवस 3 दिसम्बर 2023 को भी संपूर्ण जिले में सूखा दिवस घोषित किया गया है।