झारखंड : नंगी लड़कियों से विडियो कॉलिंग कर और नंगी विडियो भेज बैंक से पैसे उड़ाने वाला साइबर अपराधी धराया
झारखंड : नंगी लड़कियों से विडियो कॉलिंग कर और नंगी विडियो भेज बैंक से पैसे उड़ाने वाला साइबर अपराधी धराया
गिरिडीह : पिछले तीन माह से साइबर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही गिरिडीह पुलिस ने इस बार दो ऐसे शातिरों को पकड़ा है जो लोगों को लड़की से नग्न होकर वीडियो कॉलिंग करवाने का झांसा दिया करते थे। ये शातिर नग्न लड़की से वीडियो कॉलिंग करवाने का झांसा देते हुए लिंक भेजते थे और जैसे ही कोई इस लिंक को टच करता तो वह इन जालसाजों के झांसे फंस जाता फिर बैंक खाते में जमा उसकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर लिया जाता।
पकड़े गए शातिरों में मुफ्फसिल थाना इलाके के रहने वाले महेन्द्र मंडल (पिता- जीतन मंडल) और जमुआ थाना इलाके के भगतियाडीह चुंगलो निवासी हरीश कुमार मंडल (पिता- सोमर कुमार) शामिल हैं। दोनों की गिरफ्तारी जिला के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन और उनकी टीम ने की है।
गिरफ्तार दोनों शातिरों के पास से 7 मोबाइल, 14 सिमकार्ड, 33 एटीएम और 56570 रुपया नगद बरामद किया गया है। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है, बताया कि यह सूचना मिली थी कि पचम्बा थाना क्षेत्र में अवस्थित यामाहा शो रूम में स्कूटी खरीदने साइबर अपराधी पहुंचे हैं, इस सूचना के बाद साइबर डीएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया, साइबर टीम ने एक शातिर को यहीं से गिरफ्तार किया।