पुलिस की संलिप्तता पाई गई तो होगी बड़ी कार्यवाही एसपी चित्रकूट
पुलिस की संलिप्तता पाई गई तो होगी बड़ी कार्यवाही एसपी चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी । अपराध गोष्ठी में थाना/चौकी प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गयेः-
(i) अवैध खनन और अवैध परिवहन में पुलिस की संलिप्तता के विरुद्ध सचेत रहने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं, थाना प्रभारी को बताया गया है कि अपने अधीनस्थ जितना पुलिस बल तैनात है उनकी गतिविधियों पर सचेत रहे एवं कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी अपराधिकृत में शामिल होता हुआ पाया नहीं जाना चाहिए ।
(ii) जितने भी मुकदमे इस वर्ष पर पंजीकृत हुये हैं उनका अधिक से अधिक का विवेचना निस्तारण इसी वर्ष में पूरा करना सुनिश्चित करें ।
(iii) संगीन अपराधों की विशेष रुप से समीक्षा की गई, जितनी विवेचना लंबित है एवं उनके निस्तारण हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गए ।
(iv) थाना/चौकिया में जो मरम्मत की आवश्यकता है उसके संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए की सभी थाने अपने मरम्मत के कार्यों का प्रस्ताव बना कर भेजें ताकि उनको क्रमवार संपादित कराया जा सके ।
(v) बार-बार अपराध करने वालों की हिस्ट्रीशीट इसी वर्ष में खोलकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
(vi) ऐसे आम अपराधी जो बार-बार अपराध करते हैं तथा जिनके अधिक स्थानीय प्रभाव है उनको माफिया हेतु चिन्हित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अनुज कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात/कार्यालय राज कमल, वाचक पुलिस अधीक्षक परितोष दीक्षित, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।